Sunday, 28 October 2018

How to do Moolmantra chanting orally ? मूल का मंत्र जाप कैसे करे ?

Before meditation we should do Ajpa jaap before Ajpa jaap we should do moolmantra chanting orally. The moolmanta is "OM GURU OM EK OMKAR SARVNAAM KRTAY PURUSH VEER BHAUTIRAKAAR AKAALMURTI AJUNI SHIVANG". This chanting protect up from evil things. This stop our Susumna Naadi during travelling and protect us from unfortunate things. This Moolmantra also purify our five elements. This is rare and very secret mantra for God  and Goddess. In Sikh religion, This is known as Moolmantra. A new Sadhak should chant this for three month till tounge and mouth get exhausted.
ध्यान करने से पहले अजपा जाप तथा अजपा जाप शुरू करने से  पहले मौखिक मंत्र जाप शुरू करना चाहिए "ॐ गुरु ॐ एक ओंकार सर्वनाम कर्ताय पुरुष वीर भौतिराकर अकालमूर्ति अजूनी शिवांग  "
इसे करने से हमारी रक्षा होती है । और इससे  हमारी सुषुम्ना नाड़ी नही चलती है।  यात्रा करने पर यह मंत्र हमारी रक्षा करता है। इससे पांच शरीर की तथा पांच महाभूतों की शुद्धि होती है। यह अतिगोपनीय मंत्र है ये मंत्र देवताओं को भी दुर्लभ है। सिख धर्म मे इसे मूल मंत्र कहा गया हैं। इसका जाप नए साधक को  तीन महीने तक करना चाहिए। इसे बोल कर जपना चाहिये जब तक कि जीभ थक न जाये।

No comments:

Post a Comment

अमरता का रहस्य ? Secret of mortality and immortality ?

https://youtu.be/QL2-LpIit9M